नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष पांडेय को गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल की टीम का दल नायक नामित किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक सोती द्वारा इसके लिए पत्र प्रेषित किया गया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने डा. पांडेय को दल नायक के रूप में चयनित होने पर बधाई दिया। साथ ही कहा कि विवि के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध कार्यक्रम अधिकारी को गणतंत्र दिवस शिविर के दल नायक के रूप में नामित किया गया है। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय द्विवेदी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments