आईएमए की हड़ताल के विरोध में नीमा ने सरकार का समर्थन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को हड़ताल किये जाने पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) ने पूरे देश में अपनी क्लीनिक पर आयुष चिकित्सकों द्वारा मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए निःशुल्क सेवा प्रदान किये। साथ ही ऐसा करके नीमा ने सरकार को पूर्ण रूप से समर्थन भी दिया।
आईएमए की हड़ताल के विरोध में नीमा ने सरकार का समर्थन | #NayaSaberaNetwork

बता दें कि आईएमए ने सरकार के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल किया था जिस पर नीमा ने सरकार को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दिया था। भारत सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति प्रदान किये जाने का जहां आईएमए विरोध कर रही है, वहीं भारतीय चिकित्सा परिषद इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन भारतीय चिकित्सा परिषद व नीमा भारत सरकार के समर्थन में है। आयुषपैथी संसार की प्राचीनतम पैथी में से एक है। हम इसका अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह भारत की गौरवमयी चिकित्सा पद्धति है।

इसी क्रम में नीमा शाहगंज के अध्यक्ष डा. डीसी तिवारी ने भारत सरकार को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए आयुष चिकित्सकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. खुर्शीद, डा. अतुल, डा. मनीष, डा. मुस्तकीम, डा. अतीक अली सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में महासचिव डा. तारिक शेख ने समस्त आयुष चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments