निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के दावे/आपत्ति की तिथि निर्धारित | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अहर्ता तिथि जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत 17 नवंबर से 15 दिसम्बर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त किए जाने की तिथि निर्धारित की गई हैं। इस अवधि के मध्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 दिसंबर दिन शनिवार एवं 13 दिसंबर दिन रविवार को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई है। 

उक्त विशेष अभियान तिथियों में समस्त बूथों पर नियुक्त पदाभिहीत अधिकारी एवं बूथ लेवल आफिसर अपने नियत मतदेय स्थल लिए स्थल पर एकीकृत निर्वाचक नामावली एवं समस्त फार्म सहित पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे तक उपस्थित होकर संबंधित मतदाताओं से दावा/आपत्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। आनलाइन फार्म भरे जाने सकते हैं। 

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरांत आवश्यकता अनुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाए जाने हेतु फार्म-6 मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किए जाने हेत फार्म-7 एवं किसी प्रकार के अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किए जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरण करने हेतु फार्म-8 ए भरकर जमा कर सकते हैं।

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments