- तहरीर के बाद भी पुलिस घटना से कर रही इनकार
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक तरफ जहां केंद्र सरकार गांवों में शौचालय बनवा रही है वहीं दूसरी तरफ गांव की महिलाओं अभी भी खेत में शौच के लिए आना जाना लगा हुआ है। जिसके चलते आपराधिक किस्म के लोग महिलाओं को दुष्कर्म का शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। ताजा मामला सुरेरी थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक गांव निवासी एक महिला जो कि शौच के लिए खेत में गयी थी उससे दो युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया, हालांकि शोरगुल सुन दोनों आरोपी फरार हो गये। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जतायी है। जबकि पीड़िता ने सुरेरी थाना प्रभारी को तहरीर दिया है। फिलहाल जो भी हो महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बताते हैं कि सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय विवाहिता घर से लगभग सौ मीटर दूर मंगलवार की सुबह शौच के लिए गई हुई थी। आरोप है कि जब वह शौच के बाद घर वापस आ रही थी तो गांव के ही दो युवकों ने कोहरे का लाभ उठाते हुए सुनसान स्थान पर उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। पीड़िता के अनुसार शोर शराबा मचाने पर दोनों आरोपी युवक अपने मंसूबों में नाकामयाब होने पर पीड़ित महिला की जमकर पिटाई भी कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं पीड़ित विवाहिता ने सुरेरी थाने पर पहुंचकर दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म के असफल प्रयास का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
सुरेरी थाना प्रभारी रामजनम यादव ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है, जबकि पीड़ित द्वारा प्रभारी को ही तहरीर दी गई है।
from NayaSabera.com
0 Comments