अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपरान्ह तहसील प्रांगण में अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। मजदूर नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह को सौंपा। मजदूर नेताओं ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तीन काले कृषि कानून को रद्द करें, बिजली कानून 2020 वापस लिया जाय, आयकर न देने वाले सभी गरीबों को 7500 रुपए भुगतान दिया जाय, मनरेगा में काम करने वाले लोगों को 200 दिन के काम की गारन्टी देने के साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम लागू करने जैसी मांगे शामिल है।
धरने में किरण शंकर सिंह, कामरेड सुभाष चन्द्र पटेल, कल्पनाथ गुप्त, सालिक राम पटेल, रघुवर प्रजापति, जयलाल सरोज, रवीन्द्र मौर्य, भूलना बौद्ध, बसन्त लाल, राजाराम सरोज, सत्यनारायण पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments