बीआरपी मैदान में लगा भारतीय हैण्डलूम क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार | #NayaSaberaNetwork

बीआरपी मैदान में लगा भारतीय हैण्डलूम क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मेले में खादी कुर्ता, बनारसी साड़ियां, जयपुरी कुर्ती बने आकर्षण के केन्द्र
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में प्रतापगढ़ की निर्धन महिला रोजगार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भारतीय हैंडलूम क्राफ्ट एवं शिल्प बाजार लगाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए संयोजक कमलेश गिरि ने बताया कि उक्त मेला में सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही का कारपेट, मेरठ की खादी शर्ट, कुर्ता, पैजामे, जैकेट, हाथरस की ज्वेलरी, दिल्ली की ज्वेलरी, जयपुरी कड़ा एवं चूड़ी, अमरोहा की बेडशीट, बनारसी शूट एवं साड़ी, कानपुर का लेदर वर्क महिलाओं के लिये किचन वेयर का आइटम, लड़कियों के लिये जयपुरी कुर्ती एवं स्कर्ट, लुधियाना शर्ट एवं टी-शर्ट, खुरजा की क्राकरी जयपुरी चूरन, कानपुर की आयुर्वेदिक दवायें, ड्राई फ्लावर, आगरा की प्रसिद्ध जूते, जीन्स पैन्ट, लैगी, कुर्ती, कलकत्ता की काटन साड़ी, काश्मीरी ड्राई फूड, जयपुरी रजाई कम्बल, काश्मीरी साल एवं जैकेट, जयपुरी बैग एवं पर्स, भदोही का कारपेट, डोरमेट एवं पावदान, बाम्बे की भेलपुरी, पुस्तक एवं चन्दन फेस पैक, बरेली का जरिवर्क, बच्चों के लिये झूले एवं फ्रूट स्टाल इत्यादि उपलब्ध है। मेवा लाल वर्मा ने बताया कि यह मेला 11 से 23 दिसम्बर तक दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलाया जा रहा है। मेले में महिलाओं और दिव्यांगों की बनाई वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान शिव, पूजा, संजय कन्नौजिया, सुनील वर्मा, समर बहादुर श्रीवास्तव, विजय 
प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments