नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर क्षेत्र के शीतला चौकियां बड़ागर चौराहा पर स्थित आरके साहू जूनियर हाईस्कूल व कालोनी की जानी वाली मार्ग पर नाली निर्माण न होने के कारण सड़क मार्ग पर पानी व कीचड़ जमा होने से आने-जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अभी तक नाली का निर्माण इस क्षेत्र में नहीं हुआ था जिससे सभी घरों का पानी अब सड़क मार्ग पर बहकर अब कीचड़ में तब्दील हो गया है। क्षेत्रावासियों ने इसे जिला प्रशासन व नगर पालिका से शीघ्र ही सही कराने की मांग किया जिससे आने वाले दिनों में लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
from NayaSabera.com
0 Comments