अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने मड़ियाहूं कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने दोपहर पहुँचे थे। उनके पहुँचते ही पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद एसपीआरए ने कोतवाली के शस्त्रागार, मेस, ऑफिस व निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसपी ने मेस की साफ सफाई से खुश होकर फॉलोवर को पुरस्कार देने का कोतवाल को निर्देश दिया। इसके बाद एसपीआरए ने ऑफिस की फाइलों को देखा और उसे सुरक्षित रखने के लिए भी कहा। उन्होंने शास्त्रों की साफसफाई देखने के बाद अपने सामने दरोगा की पिस्टल से फायर करवाकर चेक भी किया। वह कोतवाली में करीब दो घंटे तक कोतवाली के विभिन्न जगहों का मुआयना किया। एसपीआरए ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को महिला अपराध पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यह महिला हेल्प डेस्क महिलाओं की सुविधा के लिए बनाया गया है। जिसका अनुपालन हर हाल में होना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ग्रामीण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे कोतवाली मड़ियाहूं पहुँचे। पहले से ही निरीक्षण की तैयारी में थाने के पुलिस कर्मी लगे थे। उनके पहुँचते ही सबसे पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें शस्त्र सलामी दी और परेड भी किया। इस अवसर पर कोतवाल हरिनाथ भारती, एसआई समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments