जेपी तिवारी
बरईपार, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोतीपुर गांव निशांत शुक्ल का चयन जेआरएफ में हुवा। देशभर में इस बार संस्कृत विषय से जेआरएफ के लिए चयनित 126 छात्रों में निशान्त ने भी 78.66 प्रतिशत के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके चयन से परिजनों में खुशी का माहौल है। संस्कृत विषय से यह खास उपलब्धि हासिल करने वाला निशान्त अपने क्षेत्र का पहला शख्स है। फेलोशिप मिलने से शोध गुणवत्ता बढाने तथा शोधार्थी को अधिक संबल प्रदान करने में सहायता मिलती है। निशान्त संस्कृत साहित्य के श्रमनिष्ठ अध्येता हैं, संस्कृत-कविताएं भी लिखते हैं और विविध भाषा के साहित्यों के अध्ययन में उनकी विशेष रुचि है अतः संस्कृत के शोध कार्यों में उन्हें मदद होगी।
from NayaSabera.com
0 Comments