अलाव की चिंगारी से मड़हे में लगी आग, तीन पालतू जानवरों की झुलसकर मौत | #NayaSaberaNetwork

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार की रात अलाव की चिंगारी से मड़हे में लगी आग ने तीन पालतू जानवरों की झुलसकर मौत हो गई।
अलाव की चिंगारी से मड़हे में लगी आग, तीन पालतू जानवरों की झुलसकर मौत | #NayaSaberaNetwork

बता दें कि क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार की रात अलाव की चिंगारी से मड़हे में आग लग गई इस दौरान मड़हे में बंधे दो बकरी व एक बछिया की झुलसकर मौत हो गई है। उक्त गाँव निवासी प्रेमचंद पाल मढहा बनाकर उसी में गुजर बसर करता है। रविवार की रात अलाव तापने के बाद सब सो गए इसी दरमियान अलाव से उठी एक चिंगारी ने मड़हे को अपने आगोश में ले लिया भुक्तभोगी परिवार के अनुसार खाद्यान व तीन जानवर जलकर राख हो गयी। पीड़ित ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान विवेक यादव के माध्यम से राजस्व विभाग व पशु विभाग को दी है।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments