चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार की रात अलाव की चिंगारी से मड़हे में लगी आग ने तीन पालतू जानवरों की झुलसकर मौत हो गई।
बता दें कि क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार की रात अलाव की चिंगारी से मड़हे में आग लग गई इस दौरान मड़हे में बंधे दो बकरी व एक बछिया की झुलसकर मौत हो गई है। उक्त गाँव निवासी प्रेमचंद पाल मढहा बनाकर उसी में गुजर बसर करता है। रविवार की रात अलाव तापने के बाद सब सो गए इसी दरमियान अलाव से उठी एक चिंगारी ने मड़हे को अपने आगोश में ले लिया भुक्तभोगी परिवार के अनुसार खाद्यान व तीन जानवर जलकर राख हो गयी। पीड़ित ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान विवेक यादव के माध्यम से राजस्व विभाग व पशु विभाग को दी है।
from NayaSabera.com




0 Comments