बाइक की टक्कर से तीन महिलाएं घायल | #NayaSaberaNetwork

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं—जलालपुर मार्ग पर स्थित काजीपुर गांव के पास घर से बाजार पैदल आ रही तीन महिलाओं को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।

बताते हैं कि मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कमला पत्नी जवाहर 40 वर्ष, परमिला पत्नी राजेश 25 वर्ष, हीरावती पत्नी छोटेलाल 30 वर्ष निवासी काजीपुर तीनों घर से पैदल ही मड़ियाहूं बाजार आ रही थी। वह तीनों जैसे ही मड़ियाहूं—जलालपुर मार्ग पर स्थित काजीपुर गांव के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनों महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां से कमला पत्नी जवाहर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments