अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं—जलालपुर मार्ग पर स्थित काजीपुर गांव के पास घर से बाजार पैदल आ रही तीन महिलाओं को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।
बताते हैं कि मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कमला पत्नी जवाहर 40 वर्ष, परमिला पत्नी राजेश 25 वर्ष, हीरावती पत्नी छोटेलाल 30 वर्ष निवासी काजीपुर तीनों घर से पैदल ही मड़ियाहूं बाजार आ रही थी। वह तीनों जैसे ही मड़ियाहूं—जलालपुर मार्ग पर स्थित काजीपुर गांव के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनों महिलाएं घायल हो गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं लाया गया जहां से कमला पत्नी जवाहर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments