अपने सफल छात्रों की राह देखता है प्राइमरी स्कूल : यशंवत सिंह | #NayaSaberaNetwork

  • प्राथमिक विद्यालय में पढ़े सफल पुरातन छात्रों को किया सम्मानित
वारिन्द्र पाण्डेय
डोभी, जौनपुर।
सफल पुरातन छात्रों को उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित किए जाने की अनोखी पहल रंग ला रही हैं। इस कड़ी में बुधवार को डोभी के हरिहरपुर, थून्हीं, हरदत्तपुर में खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह एवं क्षेत्र विकास अधिकारी रामदरस चौधरी ने सफल पुरातन छात्रों का माल्यार्पण, शाल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने सफल छात्रों की राह देखता है प्राइमरी स्कूल : यशंवत सिंह | #NayaSaberaNetwork

डोभी के खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि डीएम द्वारा यह अनोखी पहल उन सफल छात्रों को उनके प्राथमिक विद्यालय से पुन: जोड़ने का एक प्रयास है । जिस विद्यालय कि धूल मिट्टी में संस्कारों के साथ ज्ञान का अंकुरण व्यक्ति के जीवन को सफल बनाकर डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, न्यायमूर्ति, आईएएस, पीसीएस, पत्रकार उद्योगपति इत्यादि बनने का अवसर दिया। उसी गांव के प्राइमरी स्कूल में सम्मानित होने का अवसर अन्य सभी सम्मानों से सर्वोच्च है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई सफल व्यक्ति अपने प्राथमिक विद्यालय के सामने से गुजरता है तो वह विद्यालय अपने पुराने छात्र को पहचान जाता है। मन के अंदर यह आभास होता है। जैसे विद्यालय आवाज देकर बुला रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को परिषदिय विद्यालय में दाखिला दिलाए जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास कि नींव डाली जाती है। निजी स्कूलों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि केवल बाहरी चकाचौंध, महंगी फीस और ऊंची इमारतें आप के बच्चों को सफलता नहीं दिला सकती। स्वामी विवेकानंद, गांधीजी, ई·ारचंद विद्यासागर, सर्वपल्ली राधाकृष्णन व एपीजे अब्दुल कलाम की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूलों में हुई थी। पुराने छात्रों की सफलता वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणास्पद बनें तो इस आयोजन का मकसद सफल हो जाएगा।

डोभी के बीडीओ रामदरस चौधरी ने कहा कि जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षा मिली, उसी स्कूल में सम्मानित किया जाना गर्व की बात है। यह सौभाग्य वीरलो को मिलता है। सरकार परिषदीय विद्यालयों को हर स्तर पर आधुनिक एवं उच्चस्तरीय बनाना चाहती है। ऐसे में सफल पुरातन छात्र लोगों को प्रेरित कर, उनके बच्चों को गांव के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने भेजें। कायाकल्प योजना के माध्यम से परिषदीय स्कूलों को सजा सवार कर अंग्रेजी हिंदी दोनों मध्यम से शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। सम्मानित होने वाले पुराने छात्रों के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अगनू प्रजापति, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान शिवबालक यादव सहित गांव के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments