- खट्टी मीठी यादों संग मनाया पुरातन छात्र समारोह
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में बुधवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मौजूद प्रधानाध्यापिका इशरत फातमा ने सहायक अध्यापक इंदुप्रकाश यादव को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर स्वागत किया। शिक्षामित्र संदीप कुमार व आर्मी की ट्रेंनिग कर रहे धर्मेंद्र प्रजापति को भी प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर प्रधानाध्यापिका द्वारा सम्मानित किया गया।
डीएम दिनेश कुमार सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पहल से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जनपद के परिषदीय विद्यालयो में यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस अवसर पर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरु ण सेठ सहायक अध्यापक, आरती सिंह, सुनीता सिंह, बच्चूलाल प्रजापति, सुरेश प्रजापति, बिंदु विश्वकर्मा सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments