विद्युत विभाग का अभियान जारी, हुई लाखों की वसूली | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन पर विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से 3 लाख 75 हजार रुपये की वसूली किए। साथ ही पैसा न जमा करने पर 14 लोगों की कनेक्शन भी काट दिए। 12 लोगों ने पंजीयन कराकर इस छूट का लाभ उठाय। टीम में उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता भानु प्रताप सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे। वहीं खेतासराय के गोला बाजार गोरारी मेन रोड में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 425000 की वसूली की गयी। 35 बड़े बकायेदारों की पैसा न जमा करने पर कनेक्शन काट दिये गये जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गई है। इस अभियान में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष यादव, पुनीत सिंह आदि शामिल रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments