नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर के तत्वधान में विकाश खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में फिट इंडिया साईकिलोथन, फिट इंडिया प्रभात फेरी एवं फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज, मंत्र प्रचार प्रसार फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य फिट रहना उतना मुश्किल का काम नहीं है, जितना कुछ लोगों को लगता है, थोड़े से नियम व परिश्रम से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है।
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सागर ने कहा कि ''फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज", मंत्र में ही सभी का स्वास्थ्य और सभी का सुख छिपा हुआ है। ‘‘फिट इंडिया अभियान'' की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता व प्रचार-प्रसार करने वाले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से संवाद करने वाले लोगों में युवा मंडल के अध्यक्ष व अन्य लोग भी रुचि के साथ सम्मलित हो रहे हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments