- बार-बार शिकायत के बाद भी मौन हैं जिम्मेदार लोग
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में लगे खड़ंजा पर उक्त गांव के यादव बस्ती के पास दबंग लोगों द्वारा गंदे पानी को सड़क पर बहाने को लेकर आए दिन विवाद हो रहे हैं। वहीं राहगीरों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। इसके बावजूद दबंगों द्वारा पानी बहाने से मान नहीं रहे हैं जिससे माहौल बिगड़ता चला जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के यादव बस्ती के कुछ लोग गंदे पानी को सड़क पर बहा रहे हैं। इसको लेकर आए दिन गांववासियों सहित राहगीरों से आये दिन तू-तू मैं-मैं हो रहा है परंतु इन दबंगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। लोगों की मानें तो उपरोक्त परिवार को लेकर बीती रात को सैकड़ों की संख्या में गांवसभा की जनता ने गंदे पानी को बहाने को लेकर विद्रोह किया। साथ ही गांववासियों से काफी नोक-झोंक भी हुई लेकिन कुछ लोगों द्वारा समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया। फिलहाल गांवसभा के लोग गंदे पानी को बहाने को लेकर काफी आक्रोशित हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि उक्त मार्ग पर गंदे पानी को दबंगों द्वारा बहाने से रोका नहीं गया तो किसी दिन गांवसभा के बीच कोई अप्रिय घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
from NayaSabera.com
0 Comments