बिजली विभाग ने अभियान चलाकर की वसूली | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने शाहगंज क्षेत्र के बीबीगंज में शिविर लगाकर उपभोगताओं से बकाये का 4 लाख 50 हजार रुपये की वसूली किए। इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 17 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को काट भी दिए।  विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है। इस अभियान में अधिशासी अभियंता रामनरेश, उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता राजकुमार, लाइनमैन मनोज कुमार, बृजेश सिंह, बिरेन्द्र यादव, मुन्ना सिंह उपस्थित रहे।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments