नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने शाहगंज क्षेत्र के बीबीगंज में शिविर लगाकर उपभोगताओं से बकाये का 4 लाख 50 हजार रुपये की वसूली किए। इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 17 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है। इस अभियान में अधिशासी अभियंता रामनरेश, उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता राजकुमार, लाइनमैन मनोज कुमार, बृजेश सिंह, बिरेन्द्र यादव, मुन्ना सिंह उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com

0 Comments