नया सबेरा नेटवर्क
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उदयीपुर दीपी गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों में लाखों रूपये गोलमाल किए जाने के आरोप में डीएम ने प्रधान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते हैं कि गाँव निवासी अवनीष सिंह ने शपथ पत्र के साथ गांव के प्रधान अर्चना सिंह पर आरोप लगाया है कि गांव में खड़ंजा, बंधा, समतलीकरण, तालाब खोदाई, सोलर लाइट, हैंडपंप, सामुदायिक शौचालय आदि के काम में लाखों का गबन किया गया है। जिसकी जाँच जिला विकास अधिकारी से कराये जाने के बाद उनके द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान अर्चना सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
from NayaSabera.com
0 Comments