नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल, इण्टर कालेज, डिग्री, तकनीकी, व्यवसायिक, अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के पिछड़ी जाति पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय-सारणी जारी की गयी है। संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, 2020 एवं छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर, 2020 तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर, 2020 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है।
दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के जिन छात्र/छात्राओं द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन किया गया है तो वे प्रदेश सरकार की समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति वेबसाईट पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधित आधार की प्रविष्टि के उपरान्त गतवर्ष के आवेदन पत्र की प्रति हाईस्कूल प्रमाणपत्र, संशोधित आधार कार्ड की प्रति सहित 10 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक दशा में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रथम तल, विकास भवन जौनपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि कार्यालय स्तर से आनलाइन आवेदन वेरीफाई होने के बाद छात्र/छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन भरने हेतु खुल सके।
from NayaSabera.com
0 Comments