जरूरतमंद के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास-शकील अहमद | #NayaSaberaNetwork

जरूरतमंद के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास-शकील अहमद | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने गरीबों को कम्बल बांटा
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्वर्गीय सायमा ख़ान की स्मृति में जरूरतमंदों और बेसहारों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर 150 लोगों गरीब व वंचितों के बीच कम्बल वितरित किए गए। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर के नेतृत्व में लायन्स मेन के सदस्य रात्रि में बड़ी मस्जिद तिराहा पर एकत्रित होकर उर्दू बाजार, शकरमंडी तिराहा, ईसापुर, भण्डारी रेलवे स्टेशन, गल्लामंडी तिराहा, अटाला मस्जिद, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल, शाही पुल, ओलन्दगंज, जेसीज चौराहा, रोड़वेज आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए ग़रीब, बेसहारा, राहगीरों, क्शेवालो, सड़क किनारे सो रहे लोग, सफाई कर रहे मज़दूरों आदि 150 लोगों में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने व राहत पहुंचाते हुए जरुरतमंदों के चेहरों पर खुशियां लाने का प्रयास किया जा रहा है।  इस अवसर पर डा अजीत कपूर, सचिव अनिल गुप्ता, सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, ज़ोन चेयरमैन राम कुमार साहू, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मौर्य, डा मदन मोहन वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, अश्वनी बैंकर, संजय केडिया, अनिल वर्मा, रंजीत सिंह, अभिषेक बैंकर, सिद्धार्थ मौर्य सहित शहर कोतवाल संजीव मिश्रा उपस्थित रहते हुए कम्बल बांटे। शहर कोतवाल भी कई चौराहों तक संस्था सदस्यों के साथ चले इस अवसर पर उन्होंने लायन्स क्लब जौनपुर मेन की सराहना करते हुए कहा कि हांड़कंपाऊ ठंड के बीच जरूरतमंदों को कम्बल देना बहुत पुन्य का सेवा कार्य है। इससे इन्हे काफी रहत महसूस हो रही हैं। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments