गरीबों की सेवा भगवान की सेवा : एएसपी ग्रामीण | #NayaSaberaNetwork

बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुशहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निर्बल सेवा समिति द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन नाथ सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर होती है, इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि यथा सम्भव मिल कर गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहें।
गरीबों की सेवा भगवान की सेवा : एएसपी ग्रामीण | #NayaSaberaNetwork


समारोह की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड प्रबन्धक ग्राम खमपुर के निवासी अनिल कुमार सिंह तथा संचालन संस्था अध्यक्ष सभाजीत तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर 100 जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया। रिटायर्ड प्रबन्धक ने विद्यालय में 110 वर्ग मीटर का एक कक्षा कक्ष का निर्माण तथा उनकी धर्म पत्नी शैव्या सिंह ने एक अति निर्धन परिवार को पानी पीने के लिए हैण्डपम्प प्रतिष्ठापित कराया। इस मौके पर बलवंत सिंह, रानू सिंह, गंगादीन यादव, सरिता सिंह, राजितराम यादव, राम अजोर, रामकरन, हरीलाल आदि मौजूद रहे।

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments