अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। ब्लाक में बने बूथ 152अ में फर्जी मतदान होने की शिकायत एक मतदाता द्वारा करने के बाद हड़कम्प मच गई। पार्टी के लोगों ने मामले में पीठासीन अधिकारी पर जब धांधली करने का आरोप लगाया तो मामला बढ़ता देख अधिकारी ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।
मेदपुर बनकट निवासी उतमेश उपाध्याय दोपहर बाद जब मतदान करने पहुंचे तो बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने उनका मतदान हो जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया। बाहर आकर वे अपने समर्थकों को मामले की जानकारी दिए तो लोग तत्काल मतदान केंद्र में जाकर पीठासीन अधिकारी को वास्तविक मतदाता द्वारा मतदान नहीं करने का साक्ष्य देते हुए मतदान कराने की दबाव बनाया। फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही। अंततः मामला बढ़ता देख मतदानकर्मियों ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।
from NayaSabera.com
0 Comments