फर्जी मतदान की शिकायत पर हड़कम्प | #NayaSaberaNetwork

अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। ब्लाक में बने बूथ 152अ में फर्जी मतदान होने की शिकायत एक मतदाता द्वारा करने के बाद हड़कम्प मच गई। पार्टी के लोगों ने मामले में पीठासीन अधिकारी पर जब धांधली करने का आरोप लगाया तो मामला बढ़ता देख अधिकारी ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।

मेदपुर बनकट निवासी उतमेश उपाध्याय दोपहर बाद जब  मतदान करने पहुंचे तो बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने उनका मतदान हो जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया। बाहर आकर वे अपने समर्थकों को मामले की जानकारी दिए तो लोग तत्काल मतदान केंद्र में जाकर पीठासीन अधिकारी को वास्तविक मतदाता द्वारा मतदान नहीं करने का साक्ष्य देते हुए मतदान कराने की दबाव बनाया। फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही। अंततः मामला बढ़ता देख मतदान​कर्मियों ने टेंडर वोट डलवाकर मतदाता को संतुष्ट किया।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad


*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments