ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार की मौके पर ही मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। मंगलवार को दोपहर बाद हुई एक घटना में ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह से कुचले मोपेड सवार के शव को देखकर लोग दहल उठे और आए दिन हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश भी नजर आया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झांसेपुर निवासी रामप्रसाद 45 वर्ष अपनी मोपेड से किसी कार्यवश गौराबादशाहपुर बाजार में आया हुआ था। जहां वह जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने की वजह से उसका सर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। फिलहाल चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments