नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर रायबरेली हाइवे पर बाइक सवार उचक्कों से राहगीर भयभीत
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। जौनपुर-रायबरेली हाइवे व लिंक मार्गों पर बाइक सवार उचक्कों के आतंक से राहगीर भयाक्रांत हैं।मंगलवार की शाम एक उचक्का अपाचे बाइक सहित ग्रामीणों की सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बताते हैं कि मंगलवार की शाम 6 बजे पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर ग्राम निवासी नीलेश यादव व वीरेंद्र यादव सरायबीका से भवन निर्माण के लिए फार्मा साइकिल पर लादकर अपने घर आ रहे थे। जैसे ही कुंवरपुर—मधुपुर मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक अचानक चाकू सटाकर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने लगे। शोर मचाने पर बगल स्थित मुसहर बस्ती के लोग आ गये तो बाइक चालक को दौड़ाकर बाइक सहित पकड़ लिये, जबकि चाकू दिखाने वाला दूसरा युवक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पंवारा थाने की पुलिस अपाचे बाइक नंबर यूपी 62 बीएन 5278 कब्जे में ले लिया और उचक्के को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने हीरामनपुर ग्राम निवासी घनश्याम गौतम का पुत्र बताया। इसी प्रकार खजुरहट मोड़, परसूपुर मोड़ पर भी उचक्कों द्वारा असलहा सटाकर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया जा चुका है, जिसके कारण ग्रामीण भयभीत हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments