सचिव ने लगायी चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड मड़ियाहूं के हसनपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

सचिव ने लगायी चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या | #NayaSaberaNetwork

चौपाल में मनभवती पत्नी स्व. दूधनाथ ने शिकायत की कि उनकी विधवा पेंशन नहीं आ रही, जिस पर नोडल अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को मनभवती को विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान, मनरेगा आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। चौपाल में गांव वालों ने छुट्टा पशुओं की शिकायत नोडल अधिकारी से की जिस पर उन्होंने  खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कोई भी छुट्टा पशु न घूमने पाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों को अस्थाई गौशाला में रखा जाए। ग्रामीणों द्वारा गांव में खारे पेयजल की शिकायत की गई, जिसका समाधान कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जलनिगम को दिए। 

सचिव ने लगायी चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या | #NayaSaberaNetwork

नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में मुसहर परिवारों को भी कार्य दिया जाए तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान समय से किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। नोडल अधिकारी ने गांव में कराए जा रहे हैं कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापरक कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं त्रिभुवन सिंह, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad


*Ad : भारत का सबसे विश्वसनीय ज्वेलर — तनिष्क शोरूम | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments