सचिव ने CHC मछलीशहर का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा केएमसी, इमरजेंसी, एग्जाम रूम, पैथोलॉजी, फ्लू कॉर्नर कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच कराने आई महिला संजू से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सचिव ने CHC मछलीशहर का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

चिकित्सा अधीक्षक आरपी विश्वकर्मा से कीड़े की दवा वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जाए। सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का गुणवत्तापरक इलाज किया जाए तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए। चिकित्सा अधीक्षक ने ओपीडी बनवाने  का प्रस्ताव सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने सीएमओ के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया तथा कहा कि किसी भी समस्या होने पर अवगत कराए। नोडल अधिकारी द्वारा तहसील मछलीशहर का निरीक्षण किया गया। भूलेख अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिया कि समय से खसरा-खतौनी जमा किया जाए। तालाब के पट्टे का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा मछलीशहर कस्बे की खतौनी निकालकर जांच की गई। कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि खतौनी के लिए निर्धारित की गई धनराशि ही ली जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार, एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - Pizza Paradise | Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now - 9519149797*
Ad


*Ad : भारत का सबसे विश्वसनीय ज्वेलर — तनिष्क शोरूम | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments