मैहर देवी मंदिर-कालीकुत्ती मार्ग बदहाल, नहीं बन रही सड़क | #NayaSaberaNetwork


मैहर देवी मंदिर-कालीकुत्ती मार्ग बदहाल, नहीं बन रही सड़क | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिटीजन रिपोर्टर अश्वनी पांडेय
जौनपुर। शहर के मैहर देवी - कालीकुत्ती मार्ग पर डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए व नई नाली निर्माण के लिए पुरानी नाली तोड़ी गई थी जिसमें नई नाली तो बना दी गई और उसके ऊपर ढक्कन रख दिया गया लेकिन सड़क का अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। सड़क की कुल लंबाई केवल एक किलोमीटर है। जगह-जगह गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जब चार पहिया वाहन रोड से गुजरते है तो सबसे अधिक समस्या साईकिल व बाइक सवारों को होती है जिससे धूल उड़ती है और स्थानीय लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार लोग सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन विभाग अभी तक सड़क नहीं बना रहा है। स्थानीय लोगों कि मांग है कि जल्द से जल्द सड़क बनाई जाए जिससे कि आवागमन में असुविधा ना हो।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments