डीएम ने नौ पुरातन छात्रों का किया सम्मान | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने और जनपद को आदर्श जिला बनाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नित नये प्रयोग किए जा रहे है। शिक्षा की गुणवत्ता में उत्थान और बच्चों के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण को लेकर बुधवार को एक अनोखी पहल की गई। संविलियन विद्यालय शेरपुर में पहुंचे डीएम ने विद्यालय से पढ़कर अपना मुकाम हासिल करने वाले नौ छात्रों को अपने हाथ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

डीएम ने नौ पुरातन छात्रों का किया सम्मान | #NayaSaberaNetwork

दसको पूर्व विद्यालय से पढ़ाई करने वाले अभय राज गौतम, जवाहर लाल बिंद, चन्द्रकान्त तिवारी, राम उजागिर यादव, माता प्रसाद बिंद, अभयराज पाल, त्रिजुगीनाथ तिवारी, रामपदारथ यादव, रामचंदर यादव आदि पुरातन छात्र जो शिक्षक, इंजीनियर, दूरसंचार, आपूर्ति अधिकारी आदि पदों पर आसीन चल रहे है। उन्हें जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा परिषदीय विद्यालय जमुनियाँ, खुटहन, शहाबुद्दीनपुर, बिशुनपुर, गभिरन, सौरइया, कपसिया, पिलकिछा आदि सहित सभी विद्यालयों के पुरातन छात्रों का समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, अखंड यादव, राजन मिश्रा, दुर्गबिजय, सुरेंद्र प्रताप, हौसिला सिंह आदि मौजूद रहे।

*Ads : GET A DIRECT LINE TO YOUR CUSTOMERS | Reach Unlimited | Contact - nayasabera.com Ads | Mo. 9807374781, 9792499320 | WA - 8299473623*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments