बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार में मारपीट की घटना को लेकर सीओ बदलापुर तीन थानों की फोर्स के साथ अस्पताल पहुँचे। जहाँ किसी तरह मामले को शांत कराया।
बता दें कि बस स्टॉप पर किसी बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। बाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमे पाँच लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का उपचार सिंगरामऊ पीएचसी में चल रहा था कि मौके पर फिर भीड़ अस्पताल में इकट्ठा हो गयी। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने बढ़ती भीड़ को लेकर जिसकी सूचना जिला मुख्यालय पर दी तो तत्काल सीओ बदलापुर तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये। वहाँ मौजूद लोगों को हटाया। सीओ ने घायलों का बयान भी लिया। पुलिस ने घायलों का उपचार कराने के बाद पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
from NayaSabera.com
0 Comments