सिकन्दर भारती
रामनगर, जौनपुर। किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एसडीएम मड़ियाहूं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व दो थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहीं।
शनिवार को स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्रद्धा यादव के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। यह सपा कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। किसानों के विरूद्ध किये जा रहे हर तानाशाही कानून का हम विरोध करेंगे।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दो थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और सभी को हिरासत में लेकर मड़ियाहूं कोतवाली ले गये। इस दौरान सपाइयों के प्रदर्शन से विकासखण्ड पर अफरातफरी का माहौल रहा। गिरफ्तारी देने वालों में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, घनश्याम यादव अधिवक्ता, गामा प्रसाद सोनकर, मंजूर हसन, राजवीर यादव आदि रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments