नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार को लेकर 5 गावों का आंशिक भाग लेने की प्रक्रिया पर सभासदों ने आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर सभासदों ने इन गावों का पूरा हिस्सा नगर पालिका में लेने की अपील की है। मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, जिलाधिकारी को भेजे गए पत्रक में सभासदों ने कहा कि काफी समय पूर्व नोटिफाइड एरिया को नगर पालिका परिषद का दर्जा मिलने के बाद से कभी इसका विस्तार नही कराया जा सका जिसके चलते आबादी के हिसाब से जनपद की सबसे छोटी नगर पालिका है। पत्रक में बताया कि ग्राम सभा नतौली, भादी, कौड़ियां, समैसा व सुरिस का आंशिक भाग लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है जबकि उक्त गांव नगर से बिल्कुल सटे हैं। शाहगंज की आबादी से जुड़ गए हैं। सभासदों ने पत्रक में अपील किया कि उक्त गावों का सम्पूर्ण हिस्सा नगर पालिका से जोड़ा जाय जिससे ग्रामवासियों को नगर पालिका की मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। पत्रक भेजने वालों में मनीष जायसवाल, रिजवान शाही, गणेश चौहान, विवेक अस्थाना, अनुराग मिश्रा, एजाज फातमा, निजामुद्दीन, तैयबा नूर, मुसर्रत जहां, मो. हलीम, शायर बानो, शीम प्रकाश अग्रहरि, अखिलेश यादव आदि रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments