VBSPU : मीडिया सेल का वास्ता सिर्फ प्रेस नोट तक या कुछ और भी...? | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के पास अधिकतर कार्यक्रम के प्रेस नोट बनाने की जिम्मेदारी रहती है जबकि महत्वपूर्ण सूचनायें यहाँ से बहुत कम ही जारी हो पाती है। ऐसे में मीडिया के साथ साथ विश्वविद्यालय के छात्रों को भी सही और महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती। विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उनसे जुड़ी परीक्षा, परीक्षाफल, प्रवेश आदि की जानकारी भी मीडिया सेल के माध्यम से मीडिया को दिया जाय इससे सही जानकारी छात्रों तक पहुँचेगी और परीक्षा संबंधित अफवाहों पर भी विराम लगेगा। 


गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय का मीडिया सेल विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक वहां पर होने वाले कार्यक्रम, संगोष्ठी, वेबिनार की लंबी चौड़ी प्रेस नोट बनाकर भेजता है ताकि विश्वविद्यालय की गतिविधियों से आम जनता के साथ छात्रों को भी जानकारी मिले और जनमानस में विश्वविद्यालय की अच्छी छवि बनी रहे। होता भी यही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और मीडिया सेल उन खबरों, सूचनाओं से दूरी बनाए हुए है जिसकी वाकई छात्रों को ज़रूरत रहती है। हवाला यह दिया जाता है कि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाती है लेकिन इसका उतना ही प्रभाव रहता तो कार्यक्रमों का भी प्रेस नोट वहीं पर अपलोड कर देना चाहिए फिर न्यूज़ पेपर और मीडिया को व्यक्तिगत भेजने और फिर सिफारिश की ज़रूरत ही क्या है? नया सबेरा की यह खरी खरी बातें भले ही प्रशासन और मीडिया सेल को अच्छी ना लगे लेकिन सच्चाई यही है और उम्मीद यही की जाती है कि आगे इसमें सुधार किया जाय और हर वह जानकारी मीडिया सेल के माध्यम से भेजी जाय जिसकी वाकई विश्वविद्यालय के छात्रों को ज़रूरत होती है जिसके लिए वह इनसे उनसे पूछते रहते हैं और सही जानकारी फिर भी नहीं मिल पाती। 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments