नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा ब्लॉक में अवस्थित न्याय पंचायत खपरहा में न्याय पंचायत स्तर पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई- पाठशाला कार्यशाला का भव्य आयोजन प्राथमिक विद्यालय लखेसर के पावन प्रांगण में किया गया। जिसमें न्याय पंचायत खपरहा के समस्त प्रधानाध्यापकों/ शिक्षकों/ शिक्षा मित्रों ने सीमा उपाध्याय शिक्षक संकुल प्रभारी के नेतृत्व में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस भव्य मेले के मुख्य अतिथि ब्लॉक सिकरारा के कुशल नेतृत्व कर्ता खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव रहे। मेले के आयोजन में ग्राम प्रधान निशा तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सुशील कुमार उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुरेश यादव, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेंद्र यादव, रवि मिश्रा, राजीव सिंह लोहिया, सतीश सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करते हुए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा ने इस कार्यशाला में प्रदर्शित शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम.) के औचित्य पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मैं आप सभी का साथ पाकर स्वयं को गौरवान्वित् महसूस कर रहा हूँ। यदि मैं यहाँ अपना सर्वस्व न दे सका तो मुझे ग्लानि होगी, विकासखंड का सबसे सुदूर का यह न्याय पंचायत अपने कार्यों से सर्वोत्तम माना जाता है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों का मूल कर्तव्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य का निर्माण करना है, इसमें हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ जी-जान से लगने की आवश्यकता है। ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि सिकरारा विकास क्षेत्र के शिक्षक अपनी विशिष्ट कार्य क्षमता के लिए लिए पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई हुए है हम उसको कायम रखने का पूरा प्रयास करते रहेंगे।
ग्राम प्रधान पति शैलेंद्र तिवारी ने विद्यालय को आठ सेट डेस्क बेंच देते हुए कहा- शिक्षा में मुझे इस मेले की आवश्यकता महसूस होती है क्योंकि इसी उर्वर धरती ने श्रीमती सीमा द्विवेदी जी जैसी राज्यसभा सांसद बेटी दी है। इस आयोजन के संचालक प्रेम चन्द्र तिवारी ने व आभार ज्ञापन एनपीआरसी सीमा उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर आयोजन की मुख्य भूमिका में रमेश यादव, सुरेशचंद्र यादव, उत्तमा चतुर्वेदी, पुष्पा शुक्ला, उषा पाल, अनम शरीक, सोनल, सोनी, नंदिनी, अनीता यादव, सुनीता यादव, बबीता यादव, निशा यादव, सत्यभामा सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश दुबे, विष्णु पाण्डेय, शिवम सिंह, राकेश कुमार सिंह, शरद यादव, राजेश यादव, आशीष मौर्या, अमरबहादुर यादव, प्रवीण एवं न्याय पंचायत के सभी नव नियुक्त शिक्षक रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments