ग्राहक सेवा केन्द्र के खाते बंद होने से मची अफरा-तफरी
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। बड़ागांव ग्राहक सेवा केंद्र के खाते बंद होने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले सभी ग्राहक सेवा केंद्र के खाता बंद होने के कारण पूरा दिन यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा बड़ागांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बाबत पूछे जाने पर बीसी संचालकों ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने खाता खोलने का दबाव बनाया जिसके कारण सोमवार को सुबह से ही उनके खाते बंद कर दिए गए। इसके चलते ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों में काफी आक्रोश है। सोमवार की शाम बैंक में शाखा प्रबंधक के साथ बीसी संचालकों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका। केंद्र संचालक विकास गुप्ता ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक रिंकू सिंह ने इस तरह से कई बार खाता खोलने का दबाव बनाया है।
महिला ने छेड़खानी, अपहरण व जानमाल की धमकी का लगाया आरोप
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के सनेही कटरा में किराए के कमरे में रहने वाली क्षेत्र के अक्खन सराय गांव की तलाकशुदा महिला सरोज देवी 35 वर्ष की एक पुत्री और दो पुत्र हैं। पति से तलाक के बाद बेसहारा बेबस महिला कस्बे के कुछ लोगों के घर बर्तन-चौका कर किसी तरह अपना और बच्चों का भरण-पोषण कर रही है। महिला का आरोप है कि ग्राम सबरहद निवासी राममिलन मौर्या उसके साथ आए दिन अश्लील हरकतें व छेड़खानी करता रहता है। विरोध करने पर गालियां देते हुए अपहरण और जान से मारने की धमकी देता है। राममिलन के इन शर्मनाक हरकतों से आजिज पीड़िता ने थाने पर गुहार लगाई लेकिन कई बार थाने का चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही न होता देख पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता सरोज न्याय की आस लिए कई बार थाना कोतवाली शाहगंज का दरवाजा खटखटा चुकी है लेकिन बेसहारा और बेबस इस गरीब पीड़ित महिला को न्याय के बजाय सिवाय पुलिसिया आश्वासन और कुछ हाथ नहीं लग रहा। पुलिस के अनुसार वह कार्यवाही में जुटी है लेकिन अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं की गयी है। अब सवाल यह उठता है कि अपने आपको नगर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि का ड्राइवर होने का दावा करने वाले राममिलन मौर्य पर क्या पुलिस कोई उचित कार्यवाही करेगी या इसी तरह महिलाओं को सिसकियां भर आबरू को आड़े हाथों लिए यूं ही सब कुछ बर्दाश्त करता रहना पड़ेगा।
मोदनवाल समाज शाहगंज ने मोदनसेन महाराज की मनायी जयंती
शाहगंज, जौनपुर। हलवाई मोदनवाल समाज शाहगंज द्वारा अक्षय नवमी पर महाराज मोदनसेन महाराज की जयंती मनाई गई। नगर में स्थित संगत जी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में विराजमान प्रभु राम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं मोदनसेन महाराज की प्रतिमा पर समाज द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। इसके उपरांत सुंदर कांड का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में हलवाई समाज के लोगों ने सहभागिता की। मोदनसेन महाराज की आरती के उपरांत मोदनवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम आर्य के निधन पर शोकसभा करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, कोषाअध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल, राजेंद्र मोदनवाल, ओम प्रकाश मोदनवाल, सुभाष नेता मोदनवाल, विनय मोदनवाल, प्रदीप मोदनवाल, पहलाद मोदनवाल, सुशील मोदनवाल, शशांक शेखर मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, शंकर मोदनवाल, संदीप मोदनवाल, अरुण मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments