आनलाइन सामग्री हिन्दी में तैयार करें शिक्षक : प्रो. शास्त्री | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूक्स प्रकोष्ठ द्वारा आनलाइन एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विवि के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मूक्स (मैसिव ओपन आनलाइन कोर्सेज) के विविध आयामों से परिचित कराया गया। इस दौरान ओरिएटेशन कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश मूक्स प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. ओएसकेएस शास्त्री ने कहा कि आज देश में शिक्षकों और विद्वानों द्वारा अंग्रेजी भाषा में मूक्स पर वीडियो उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो उपलब्ध होने पर विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जन में काफी सहूलियत मिलेगी।
आनलाइन सामग्री हिन्दी में तैयार करें शिक्षक : प्रो. शास्त्री | #NayaSaberaNetwork


उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में विभिन्न विषयों का ज्ञान वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। शिक्षक उपलब्ध साहित्य का अध्ययन कर अपना सृजन करें तब वह विद्यार्थियों को प्रभावित कर पाएंगे। इसी क्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से आज विश्व के तमाम देश शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। आनलाइन प्लेटफार्म द्वारा पूरे विश्व किसी कोने से विद्यार्थी ज्ञान अर्जन कर सकता है। आज के दौर में आनलाइन शिक्षा एक नए रूप में हमारे सामने आई है। शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि गुणवत्तायुक्त आनलाइन पाठ्यसामग्री का सृजन करें। संयोजक प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में विश्वविद्यालय के शिक्षकों को आनलाइन कंटेंट बनाकर विश्व पटल पर योगदान देना होगा। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. मनीष गुप्ता ने किया। तकनीकी सहयोग डा. दिव्येन्दु मिश्र ने किया।

उपरोक्त आयोजन में वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. वीडी शर्मा, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. सचिन अग्रवाल, डा. रजनीश भास्कर, डा. सुनील कुमार, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, अनू त्यागी आदि ने प्रतिभाग किया।

*Ads : GET A DIRECT LINE TO YOUR CUSTOMERS | Reach Unlimited | Contact - nayasabera.com Ads | Mo. 9807374781, 8299473623 | WA - 8299473623*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments