शिक्षक संकुल की हुई मासिक बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। न्याय पंचायत कलीचाबाद विकासखंड करंजाकला में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का कम्पोजिट विद्यालय हकारीपुर में हुई, इसमें कलीचाबाद न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं ARP ने प्रतिभाग किया। 
शिक्षक संकुल की हुई मासिक बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा | #NayaSaberaNetwork


बैठक में उपचारात्मक समय सारणी, कार्य योजना, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची, कार्य विभाजन, संबंधित शिक्षण योजना बनाना, जीएलएम बनाना मिशन प्रेरणा फेस 2 का कार्य करना, तीनों माड्यूल के विषय में चर्चा, प्रत्येक दिन प्रत्येक अध्यापक पांच अभिभावकों से बात करना, पुरातन छात्रों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सम्मानित करना, मिशन प्रेरणा का प्रचार संदेश और पम्पलेट के माध्यम से कराना, मोहल्ला बैठक कराना तथा नवंबर माह की जो शिक्षक संकुल का टास्क एवं शिक्षक संकुल की मासिक बैठक, चार्ट पेपर, पेन पेंसिल, रबड़, रजिस्टर की व्यवस्था करना तथा सभी ने मिलकर के अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय एवं न्याय पंचायत को सर्वप्रथम प्रेरक न्याय पंचायत घोषित करने का संकल्प लिया।

अंत में शिक्षक संकुल मोहम्मद इमरान ने अपने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया भ्रमण तथा न्याय पंचायत कलीचाबाद के सभी प्रधानाध्यापकों से विचार विर्मश किया गया कि शैक्षिक उन्नयन को कैसे आगे बढ़ाए। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने किया। मासिक बैठक में आये हुए सभी शिक्षक संकुल, एआरपी एवं प्रधानाध्यापक गण का स्वागत निशा मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में संकुल भावना श्रीवास्तव, मो. इमरान अली, आनंद कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, शिवचंद कुमार तथा एआरपी संदीप जी, सतीश चंद्र जी, अच्छेलाल जी न्याय पंचायत के समस्त प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित हुए। बैठक में शिक्षक संकुल, एआरपी सदस्यों ने अपने—अपने विचारों को व्यक्त किये तथा सभी प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किये की उत्तम शैक्षणिक कार्य करें जिससे न्याय पंचायत कलीचाबाद प्रेरक न्याय पंचायत बन सके। बैठक का सफल संचालन निशा मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से साधना बिंद, नीलेश, शम्भूनाथ, विद्या, रामआसरे, वीरेंद्र विक्रम, अनिल सिंह, कैलाश, साहब लाल, श्रीकांत आदि उपस्थित रहे।

*Ad : Happy Dhanteras & Diwali : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : एलआईसी अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments