नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर। आम शिक्षकों को वोटों की ताकत का एहसास कराने और आगामी विधान परिषद चुनाव में सोच समझ कर मतदान करने की अपील के साथ ही मा0शि0संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने गाजीपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों टाऊन नेशनल इन्टर कालेज सैदपुर, बेनी सिंह इन्टर कालेज लच्छीपुर, डॉ. सैयद महमूद इन्टर कालेज भीतरी, आदर्श इन्टर कालेज सियावा, जवाहर लाल नेहरू इन्टर कालेज शादियाबाद, महंथ रामबरन दास इन्टर कालेज भुड़कुड़ा, महंथ रामाश्रय दास महाविद्यालय भुड़कुड़ा, श्री मातु कालिका इन्टर कालेज गजाधरपुर, सुखदेव किसान महाविद्यालय फूलपुर बुरहानपुर, श्री मुन्नर इन्टर कालेज सदलजंहापुर, माँ शारदा पीजी कालेज जलालाबाद व मदरसा मुहम्मद अली दीनी जखनिया का दौरा किया।
इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षक साथियों सोच समझ कर मतदान करते हुए कार्यरत शिक्षक साथियों को सदन एवं संगठन के शीर्ष पर बनाए रखा तब तक हम शिक्षकों को बड़ी-बड़ी उपलब्धिया मिलीं लेकिन तब हमारे शिक्षक नेता भी शिक्षक हितों और संगठन के प्रति ईमानदार होते थे परन्तु दुर्भाग्यवश 90 के दशक में हम शिक्षकों को छलने वाले रिटायर नेतृत्व की जो कड़ी प्रारम्भ हुई वह आगे चलकर सभी संगठनों की सबसे बड़ी कमजोरी सिद्ध हुई। उसका दुष्परिणाम यह हुआ कि हमारे रिटायर माननीयो को सदन की एसी कुर्सी और विधायक निधि से ऐसा प्रेम हुआ कि वे शिक्षक हितैषी होने के बजाय सरकार हितैषी बन बैठे। जिसका नतीजा यह हुआ कि हम अपनी उपलब्धियों को एक-एक कर खोते गये और हमारे माननीय मोटे होते गए। पिछले इतिहास से सबक लेते हुए इस बार सोच समझ कर मतदान करने की आवश्यकता है जिससे कि सदन में कोई कार्यरत शिक्षक साथी आपके हितों के लिए संघर्ष करने के लिए पहुंचे न कि सरकार और सत्ताधारी दल का पिछलग्गू बन कर अपना हित साधने के लिए पहुंचे। आज के जनपद भ्रमण अभियान में गाजीपुर के अटेवा शिक्षक नेता अंजनी सिंह, महाविद्यालय शिक्षक अश्विनी सिंह एवं जौनपुर के जिला उपाध्यक्षगण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments