नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी इण्टर कालेज के मैदान में रविवार के दिन एनजीओ के अन्तर्गत दिव्यांगता पर सक्षम भारत जौनपुर के जिलाध्यक्ष अभय विक्रम सिंह ने एक विशाल गोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य डाँ. शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र प्रान्त प्रचारक काशी प्रान्त और विशिष्ट अतिथि डा. आजाद सिंह गौतम, सुबाष चन्द्र रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सूरदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया जिसके बाद कहा कि कुछ लोग शरीर से दिव्यांग जरूर हैं लेकिन बुद्धमत्ता व विद्वानता में अच्छे अच्छे लोगों को पछाड़ दिए हैं, क्योंकि इन लोगों की बुद्धि अद्भुत होती है। इनको सहानुभूति की नहीं समानभूति की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि आजाद सिंह गौतम ने कहा कि दिव्यांग लोगों की उपेक्षा न करें, बल्कि उनसे अपेक्षा करें। उन्होंने अष्टावक्र और शबरी का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान रूप, रंग या शरीर देखकर नहीं प्रसन्न होते हैं। उनको बुलाने या खुश करने के लिए भाव तथा निश्चल प्रेम की आवश्यकता होती है, इसलिए हम लोगों को भी दिव्यांग जनों से प्रेम करना चाहिए। सक्षम से जुड़ी शिवानी ने बताया कि कोरोना काल में सभी आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन जो आँख से अक्षम हैं, उनके लिए बड़ी समस्या है। सक्षम भारत के मीडिया प्रभारी पंकज पाण्डेय को मुख्य अतिथि ने उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाँ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि देहदान सबसे बड़ा दान है। इससे आदमी मरने के बाद भी अमर हो जाता है। देहदान करने से हमारे अच्छे एवं उपयोगी अंग किसी के काम आ जाते हैं। इससे बड़ा पुण्य कार्य कुछ भी नहीं है। इसके बाद अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आपने जो अपना बहुमूल्य समय दिया है, इसके लिए हम सभी आप सबके आभारी है।
इस अवसर पर कुलदीप, रामकृपाल सिंह, नगीना सिंह, ओम प्रकाश सिंह, हरिशंकर सिंह, सुदर्शन सिंह, राजेश मिश्र, विशालेन्द्र सिंह, ज्ञानू सिंह, रणविजय सिंह, शिवाजी सहित सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पंकज पाण्डेय ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments