सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद/मछलीशहर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित महरु पुर गांव के पास वुडलैंड पेट्रोल पंप के सामने सोमवार देर रात बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने धक्का मार दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी मुकेश यादव वह आशीष यादव दोनों जिला मुख्यालय पर स्थित जालांस सेंटर पर नौकरी करते हैं। सोमवार को जालांस सेंटर बंद होने के बाद करीब 10 बजे दोनों वापस बाइक से घर जा रहे थे। आशीष बाइक चला रहे थे, मुकेश पीछेे बैठे थे। पेट्रोल पंप के पास पीछे की दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को दोपहर 12 बजे मुकेश के रिश्तेदार अनिल कुमार यादव निवासी लाइन बाजार ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर ट्रक के विरु द्ध मुकदमा करते हुए कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ट्रक के विरु द्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

मछलीशहर : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर उपकेंद्र के समीप अज्ञात वाहन ने दो सगे भाईयों को टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुर गांव निवासी दो सगे भाई कृष्ण चंद्र मौर्य (27) एवं सत्य प्रकाश मौर्य (20) पुत्र रामसुमेर मौर्य बाइक से मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर किसी काम से गये थे। वहां से वापस आते समय ज्यों ही उपकेंद्र के समीप पहुंचे तभी नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन दोनों भाइयों को रौंदते हुए भागने में सफल हो गया। हादसे में बड़े भाई कृष्ण चन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments