रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर गाँव में ग्रामीणों ने दो महिला चेन स्नेचरों को रविवार के दिन में दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताते हैं कि रीना पत्नी संतोष वर्मा निवासी भौरा थाना केराकत किसी कार्य से आयी थी और आटो रिक्शा द्वारा जलालपुर से केराकत जा रही थी। आटो रिक्शा रेलवे क्रासिंग पर पहुँचते ही दो महिलाओं ने रीना के गले से चेन तोड़कर आटो से कूदकर भागने लगी। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ी गयी दोनों महिलाओं का नाम संगीता पत्नी ईश्वर ग्राम लक्ष्मीपुर तथा सुमन पुत्री जनदे निवासी सवसरपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर है। महिला कान्स्टेबल के जामा तलाशी के दौरान उक्त महिलाओं के पास से चेन बरामद हो गया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
from NayaSabera.com
0 Comments