श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सीधा गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठा पर शनिवार की रात दो मजदूर पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में मारपीट कर लिए। जिसमें एक भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। रविवार की दोपहर मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बताते हैं कि झारखंड निवासी कर्मा उराव 58 वर्ष और मारपीट के आरोपी एतवा उराव सीधा गांव के पास एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे। दोनों यहां परिवार के साथ नहीं रहते थे। शनिवार की रात में पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों आपस में मारपीट कर लिए। जिसमें कर्मा उराव के सिर में काफी चोट आई थी। रात में कहीं उपचार नहीं कराने से कर्मा उराव की मौत हो गई। दोपहर में उसे बिस्तर पर उसे मृत पड़ा देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित एतवा उराव को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक श्रमिक के परिजन झारखंड से रवाना हो चुके हैं।
from NayaSabera.com
0 Comments