ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी घायल, पशु चिकित्सक ने दिया नया जीवन | #NayaSaberaNetwork

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। काशी अयोध्या रेलखंड के चिरैया मोड़ रेलवे क्रासिंग के समीप दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियात सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चपेट में आ जाने से एक बछड़े के पैर का अधिकांश हिस्सा शरीर से अलग हो गया। मवेशी दर्द से तड़पता रहा। इसी दौरान लोगों ने  पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक पालीवाल को सूचना दिया। 

मौके पर पहुचें पशु चिकित्साधिकारी ने शल्यक्रिया द्वारा पशु के पैर को अलग कर मरहम पट्टी बांधकर दवा इत्यादि दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस बारे में पूछे जाने पर डा. पालीवाल ने कहा कि पशु का एक पैर निकालना पड़ा है लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ है। कुछ दिनों में ही 3 पैरों पर चलने लगेगा। मालूम रहे डा. पालीवाल पूरी तन्मयता से बेजुबानों के लिए अपनी सेवाएं देने हेतु प्रसिद्ध हैं।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से 'दशहरा' की अनंत शुभकामनायें*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments