मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर डीएम सहित अन्य अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमण्डल | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा से मिला।
मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर डीएम सहित अन्य अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमण्डल | #NayaSaberaNetwork


प्रतिनिधिमण्डल ने उपरोक्त सभी अधिकारियों से 12 नवम्बर दिन गुरूवार (धनतेरस) से स्थापित होकर 16 नवम्बर को मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की ओर ध्यान दिलाया। सभी अधिकारियों ने आ·ाासन दिया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुये परम्परा का निवर्हन किया जाय। साथ ही यह भी कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पूर्व की भांति इस बार भी मिलेगी।

प्रतिनिधिमण्डल में संरक्षक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली, संतोष यादव सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।

*Ad - Happy Dussehra : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments