शहर के चौराहों का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण : डीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिसके परिपेक्ष में डीएम द्वारा जेसीज चौराहा तथा पचहटियां चौराहे का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा को निर्देश दिया कि सभी चौराहों पर बिजली एवं सफाई की व्यवस्था कराई जाए। पचहटिया चौराहे पर लगे विद्युत पोल तथा पुलिस चौकी को अन्य स्थल पर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहों पर गमलों में फूल-पौधे लगाए जाए तथा उनकी सजावट कराई जाए। इस दौरान इसान मिश्रा, सत्यम त्रिपाठी, डॉ. अवध यादव, डॉ. शकुंतला यादव, ईओ नगर पालिका संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर के निदेशक डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments