नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह द्वारा सद्भावना पुल के निकट बने घाट पर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा को निर्देश दिया कि शाम तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाए। नदी के किनारे तरफ बैरिकेटिंग तथा साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर एलईडी बल्ब लगाया जाए। पुल के सभी बिजली के पोल पर भी विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि पूजा के दिन किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने सीओ सिटी रणविजय सिंह को निर्देश दिया कि पूजा के समय पर्याप्त पुलिस व्यवस्था मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments