बिपिन कुमार सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां नवीन मण्डी स्थल मल्हनी उपचुनाव के चलते मंडी परिषद को जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया है। बुधवार को सब्जी व्यापारी व आढ़तियों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। व्यापारी व किसान सड़क के बाहर ही क्रय विक्रय करते नज़र आए इसके चलते मण्डी परिषद में लगने वाली भीड़ आज बाहर सड़कों पर दिखलाई पड़ रही थी। सुबह 4 बजे भोर से ही धन्नेपुर शाहगंज स्टेशन मार्ग पर भीषण जाम 11 बजे तक लगा रहा। वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर लगी रही। सड़क पर भारी संख्या में भीड़ के चलते राहगीरों व वाहन चालकों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
from NayaSabera.com
0 Comments