- डीडीएस में हुआ 'गांव से शहर की पलायन करते युवा' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के डीडीएस ग्रुप के बैनर तले आज द स्टार्स ऑफ डीडीएस एंड द रॉयल ऑफ डीडीएस के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय 'गांव से शहर की पलायन करते युवा' दिया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा व अंजनी मिश्रा कोषाध्यक्ष मां मूर्ति ग्रुप आफ प्लांटेशन्स ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को को बताया कि आज गांव व शहर दोनों जगह दिन प्रतिदिन आकांक्षाएं व अवसर बढ़ते जा रहे है जिससे जीवन जीना तो आसान हो गया है लेकिन लोगों में समाज के प्रति चेतना व सहजता के भाव में कमी आ रही है। शिक्षा का अर्थ सिर्फ नौकरी पा लेना ही नहीं है बल्कि आपके अंदर अपने गांव समाज के प्रति भी जिम्मेदारियों का पालन करना भी है।

कमलेश मिश्र ने बताया कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए भी कुछ कार्य करें जैसे पौधे लगाए ही नही बल्कि उनकी देख भाल करें उन्हें सुरक्षित रखें। प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम सिमरन, द्वतीय फरहान तृतीय प्रदीप को गोल्ड मैडल दे कर सम्मानित किया गया व सिल्वर मेडल सान्तुना पुरस्कार याशीर, सुष्मिता, शाकिब, श्रेया, आरती, सोनम को दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षक दिलरुबा परवीन, महरुबा परवीन, प्रियांशू मौर्या, बबिता बिन्द आदि मौजूद रहे। संस्था संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
from NayaSabera.com
0 Comments