नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है, जल्द ही कोविड टीकाकरण प्रारम्भ होने की उम्मीद है, इन तैयारियों में जनपद स्तर पर कोविड वैक्सीन स्टोर की व्यवस्था एवं कोल्डचेन से संबंधित मशीनों डीप फ्रीजर एवं आई.एल.आर. को इन्स्टाल करने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। टीकाकर्मियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है, प्रथम चरण में जनपद के समस्त चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया जायेगा, जिसमें सभी सरकारी एवं पंजीकृत प्राइवेट चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम, क्लीनिकों का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है, इसकी प्रतिदिन समीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जनपद वैक्सीन मैनेजर द्वारा की जा रही है।
सरकारी अस्पताल कुल 105 एवं पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल/नर्सिंग होम, क्लीनिक कुल 270 है। जिनमें सरकारी अस्पताल का डाटाबेस शत्प्रतिशत प्राप्त हो चुका है, परन्तु प्राइवेट का मात्र 78 प्राप्त है। पंजीकृत प्राइवेट का डाटाबेस बहुत ही कम प्राप्त हुआ इस पर काफी नाराजगी जताई गयी एवं पंजीकृत प्राइवेट चिकित्सा इकाईयों से अपील की गयी है कि दो दिन के अन्दर सभी पंजीकृत चिकित्सा इकाई अपना डाटाबेस कोविड वैक्सीनेशन के लिए ईमेल आईडी upjaunpurvccm@gmail.com पर उपलब्ध करा दें। डाटाबेस संबंधित किसी भी जानकारी हेतु मो0नं0 8115108255 पर सम्पर्क स्थापित करें।
from NayaSabera.com
0 Comments