नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ। मतदान केन्द्रों पर आलेख मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में उपजिलाधिकारी सदर नितीश सिंह ने मतदाता बनने हेतु फार्म वितरित करतें हुए किया तथा बताया कि दावे व आपत्तियां 15 दिसम्बर तक प्राप्त किए जायेंगे जिसके अन्तर्गत 1 जनवरी 2021 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही हैं, वे या जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, वह फार्म 6 भरकर वोटर बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मृतक, शिफ्टेड, डबल मतदाता का नाम काटने के लिए फार्म 7 तथा नाम में त्रुटि सुधार हेतु फार्म 8 भर सकते हैं। इस कार्य के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करें या वोटर पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम 22, 28 नवम्बर एवं 5 व 13 दिसम्बर को रखा गया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 5 जनवरी को किया जायेगा। 14 जनवरी तक पूरक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी और 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी सहि तमाम लोग उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा फार्म 6 बांट करके मदताता बनने हेतु प्रेरित किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments