सभा आयोजित कर मंदिर संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव स्थित गुलरे·ार महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को एक शोकसभा आयोजित कर मंदिर के संस्थापक स्व. पृथ्वीनाथ पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 
वक्ताओं ने कहा कि स्व. पाण्डेय बांबे के बड़े उद्योगपति रहे। उन्होंने गांव के सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों के सुख दुख में हमेशा सहभागी रहे। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रख उनके मानक चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
सभा आयोजित कर मंदिर संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork


इस मौके पर राम अनंद पाण्डेय, शिवपूजन पाण्डेय, सुबास चंद्र पाण्डेय, प्रमोद, रमेश चंद्र, पुरु षोत्तम, पिन्टू, राजन, मिन्टू, दिनेश दत्त, सूरज, प्रेम प्रकाश दूबे, रमेश यादव, अमरनाथ गौतम, सिंटू पाण्डेय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments